कोरबा 20 मार्च 2025(इंडिया टुडे लाइव) शासकीय प्राथमिक शाला-लेमरु विकासखण्ड-कोरबा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक ने स्कूल परिसर में एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दिया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रलाल शांडिल्य ने कहा कि होली रंगों के साथ-साथ उत्साह एवं खुशियों का पर्व है। इसे आपस में मिलजुल कर प्रेम-भाव से मनाना चाहिए।सहायक शिक्षक यादव सर ने कहा कि होली अधर्म पर धर्म की जीत का त्यौहार है। होली में बच्चों को होली त्योहार सावधानी पूर्वक एक- दूसरे के साथ मिलकर मनाने के लिए प्रेरित किया