कांस्टेबल पर बंदूक तानने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी

कांस्टेबल पर पिस्टल तान देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रंजन गर्ग हिस्ट्रीशीटर है और हाल ही में जमानत से बाहर निकला है। आरोप के मुताबिक आरक्षक रवि शर्मा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ है। वह बुधवार को अपने दोस्त की कार छोड़ने गौरेला से बिलासपुर आया था। इस दौरान उसने अपने दोस्त को देवरीखुर्द चौक के पास बुलाया था। उसका इंतजार कर रहा था, तभी देर रात शराब के नशे में धुत्त रंजन गर्ग वहां पहुंचा। इस दौरान उसने आरक्षक को देखकर अपने हाथ में मौजूद पिस्तौल उस पर तान दी।

इस मामले में आरक्षक ने तोरवा थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस उसके घर पहुंची, तब वो गायब था। जिसके बाद पुलिस उसके ठिकानों में दबिश दे रही थी। जांच के दौरान वो देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड के पास मिला।इस दौरान उसकी तलाशी लेने पर एक बटनदार चाकू बरामद हुआ

लिहाजा, उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद रंजन गर्ग को कोर्ट ने रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया। जेल पहुंचने पर जेल प्रहरी लॉकअप में ले जाने से पहले उसकी तलाशी ले रहे थे, जिस पर वो भड़क गया और हंगामा मचाने लगा। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।