जांजगीर-चांपा, 05 दिसंबर। बीते 25 नवंबर को सुकली चौक हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे, जिसमें स्कॉर्पियो वाहन में सवार 5 लोगों की मौत हो गई थी, के बाद दुर्घटना जन्य स्थलों का विस्तृत निरीक्षण शुक्रवार को किया गया। रायपुर AIG ट्रैफिक PHQ से पहुंचे संजय शर्मा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हाईवे की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
आज शुक्रवार को हुए निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार, SDM सुब्रत प्रधान, RTO गौरव साहू, SDO PWD दलगंजन साय, NH के सब इंजीनियर विजय साहू, थाना प्रभारी जांजगीर मणिकांत पांडेय, निरीक्षक लालन पटेल सहित यातायात विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।
निरीक्षण के दौरान AIG संजय शर्मा ने इंजीनियरिंग सुधारों पर विशेष जोर देते हुए हाईवे किनारे फैली झाड़ियों को तुरंत साफ कराने, मुख्य मार्ग से अन्य मार्गों में मुड़ने वाले स्थानों पर उचित सांकेतिक संकेतक लगाने और सड़क संरचना को सुरक्षित बनाने जैसे निर्देश दिए। उन्होंने एम्बुलेंस की रिस्पांस टाइम को और बेहतर करने की जरूरत पर भी जोर दिया।
दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से टीम ने जिले के अन्य प्रमुख दुर्घटना संभावित स्थलों—खोखरा चौक, मुनूद चौक और पुतपुरा तिराहा—का भी निरीक्षण किया। पुखराज–पुतपुरा तिराहे पर भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए विशेष उपायों का सुझाव दिया गया है।
प्रशासन का मानना है कि बताए गए उपायों के समय पर लागू होने से क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी और आवागमन अधिक सुरक्षित हो सकेगा।







