रायगढ़ में सबसे ज्यादा बिलासपुर में सबसे कम,देखिए 7 लोकसभा में अब तक कहां कितनी हुई मतदान….

Highest in Raigarh, lowest in Bilaspur, see how much voting has taken place so far in 7 Lok Sabha constituencies….

रायपुर 7 मई  2024 छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर चांपा लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी है, वहीं एक बजे तक स्तिथि में सात लोकसभा सीटों में वोटिंग प्रतिशत 46.14 है।

देखें सात 1 बजे तक कौन से लोकसभा सीट में कितना है वोटिंग प्रतिशत…

बिलासपुर लोकसभा 39.93 प्रतिशत

दुर्ग लोकसभा 46.68 प्रतिशत

जांजगीर, चांपा लोकसभा 43.14 प्रतिशत

कोरबा लोकसभा 48.10 प्रतिशत

रायगढ़ लोकसभा 55.87 प्रतिशत

रायपुर लोकसभा 40.59 प्रतिशत

सरगुजा लोकसभा 51.72 प्रतिशत

बता दे कि आज आज छग. में सात लोकसभा सीटों के लिए जारी मतदान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है, साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेकर अधिक से अधिक मतदान करने की NW न्यूज भी अपील करता है…