कोरबा में नशे में धुत युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा : 60 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा,पुलिस ने समझा कर नीचे उतारा, 

High voltage drama of a drunk youth in Korba: Climbed a 60 feet high tower, police persuaded him and brought him down.

कोरबा, 16 नवंबर 2024। मानिकपुर चौकी अंतर्गत दादर बस्ती में एक युवक ने शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर 60 फीट ऊंचे हाई टेंशन टावर पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, लगभग एक घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक को किसी तरह समझाकर नीचे उतार

यह घटना कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी अंतर्गत दादर बस्ती की है और हाई टेंशन टॉवर पर चढ़कर तमाशा करने युवक का नाम करन देंदे (उम्र 26 साल) है।वह अपनी पत्नी से शराब के लिए 500 रुपये की मांग कर रहा था और जब पत्नी ने पैसे नहीं दिए, तो वह गुस्से में आकर 60 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। युवक से बातचीत करने के लिए लोग शराब पिलाने या 500 रूपये देने की बात कर रहे थे। लगभग एक घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद, मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाइश देकर नीचे उतार लिया गया।