तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

High speed truck hit the bike, two youths died

अंबिकापुर,29 अगस्त (वेदांत समाचार)। अंबिकापुर जिले में तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.

मिली जानकारी अनुसार सरगुजा जिले केलखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित ग्राम जजगा स्कूल मोड़ के पास ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए ट्रेलर खेत में जा घुसा और मिट्टी में धस गया। मिली जानकारी के मुताबिक मिथिलेश राजवाड़े पिता मुनेश्वर राजवाड़े उम्र 25 वर्ष,अनार कंवर उम्र 26 वर्ष ग्राम तराजू थाना लखनपुर निवासी मोटरसाइकिल में सवार होकर उदयपुर की ओर से लखनपुर की ओर आ रहे थे। जैसे ही जजगा मोहनपुर स्कूल मोड़ के पास पहुंचे अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 DY 8753 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रॉन्ग साइड में मोटरसाइकिल सवारों को चपेट में ले लिया। युवकों के ऊपर ट्रेलर का पिछला टायर चढ़ने से सीना और सर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लखनपुर अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही मृत युवकों के परिजन लखनपुर अस्पताल पहुंचे। युवकों के शव को देखकर रो-रो कर परिजनों बुरा हाल है। घटना के बाद से चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए।