कोरबा दर्री गोपालपुर जवाहर गेट के पास सड़क किनारे दीवार से टकराई तेज रफ्तार बाइक:युवक गंभीर रूप से घायल,

High speed bike collided with roadside wall near Korba Dari Gopalpur Jawahar Gate: young man died,

कोरबा/  तेज रफ्तार बाईक दीवाल से टकराई, गंभीर रूप से युवा घायल अभी रात्रि 10:00 बजे दर्री मार्ग में युवक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित बाइक सीधे सड़क किनारे बने दीवार से जा टकराई है हादसे में एक युवा गंभीर रूप से घायल हो गया है

उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है उसकी पहचान दर्री निवासी राजू नगर ईश्वर वैष्णो बताई जा रहा है जो गोपालपुर से अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था,

डायल 112 पर तैनात टीम ने दुर्घटना में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल