तेज रफ़्तार बाइक डीवाइडर से टकराई, दो लोग हुए घायल उपचार जारी

High speed bike collided with divider, two people injured, treatment continues

सक्ती ,12 दिसंबर 2024। भेडिकोना टर्निंग पॉइंट में बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। यह घटना हसौद थाना अंतर्गत भेड़िकोना गाव के पास टर्निंग होने के कारण हुई। दरअसल एक बाइक में दो लोग सवार थे। वही तेज रफ़्तार बाइक डीवाइडर से टकरा गई। फ़िलहाल घायलों का इलाज चल रहा हैं।