ऐ भाई! जरा देख के चलो- आगे ही नहीं बाये भी :कोहडिया डेगूर नाला पुल की टूटी रेलिग बन सकती है हादसे का कारण, देखें वीडियो

कोरबा/ ऐ भाई! जरा देख के चलो… ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि डेंगूर नाला नहर पुल पर वाहनों की सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई गई थी। ,लगाया रेलिंग टूट गई है। कोरबा से दर्री आने के बीच कोहडिया के पास का डेगूर नाला नहर पुल की रेलिंग कई वर्ष से टूटी है। और उस जगह पर सड़क भी जर्जर हो गई है जो शेष रेलिंग बची है उसमें भी कई जगह रेलिंग टूटा हुआ है,बिना रेलिंग के पुल हादसों को आमंत्रण दे रहा हैं। इन पुल से गुजरने वाले दो वाहन चालको को दुर्घटना का शिकार होने का डर बना रहता है

किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।पुल से काफी संख्या में बाइक और बडे़ वाहन गुजरते हैं। नहर के पुल की रेलिंग टूटी होने के कारण रात के अंधेरे में कोरबा से दर्री आते समय खतरा अधिकतर बनी रहती है, सबसे अधिक खतरा दोपहिया वाहन चालक को है। रेलिंग टूटने के कारण पैदल चलने वाले लोग बड़ा वाहन आने पर बचने के लिए सड़क के किनारे होते हैं। ऐसे में पुल पर से गुजरने के दौरान राहगीरों के नहर में गिरने का खतरा भी बना रहता है। पुल से होकर प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। वाहनों से चलने वाले लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बरसात के मौसम में बरसात का पानी सड़क के गड्ढे में भर जाता है |

हो चुका है हादसा डेगूर नाला नहर पुल से एक कार गिरने से हादसे में गई थी एक की जान/

इस पुल से प्रतिदिन किसी न किसी अधिकारी की गाड़ी आती-जाती है। लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया। या जिम्मेदारों में इस रेलिग के निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिख रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है।