पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट सहित 3 लोगों की मौत, उड़ान भरने के 10 मिनट बाद हो गया क्रैश

Helicopter crash in Pune, 3 people including 2 pilots died, crashed 10 minutes after takeoff

पुणे 2 अक्टूबर 2024 : महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के बावधन में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही क्रैश हो गया। हादसे के बाद हेलिकाॅप्टर में आग लग गया, वहीं उसमें सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गयी। घटना बावधन में केके कंस्ट्रक्शन हिल के पास सुबह करीब 6ः45 बजे हुई।

पुणे की पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के मुताबिक हेलिकॉप्टर नेऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के हेलीपैड से टेक ऑफ किया था। उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद अचानक हेलिकाॅप्टर पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि सुबह घटना के वक्त पहाड़ी इलाके में घना कोहरा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण पायलेट पहाड़ी इलाके में कुछ समझ नही पाये, जिसके कारण ये बड़ा हादसा हो गया।

हेलिकाॅप्टर के क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। हेलिकॉप्टर सरकारी था या प्राइवेट, यह अभी पता नहीं चला है। मृतकों की भी पहचान नहीं हो सकी है। घटना के तुरंत बाद रेसक्यू ऑपरेशन के लिए दो एम्बुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस हादसे में हेलिकाॅप्टर में सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत की खबर सामने आ रही है।