कोरबा 19 अगस्त 2023 (इंडिया टुडे लाइव)वेतन विसंगति सहित अपनी 5 सूत्रीय मांग को ले कर छत्तीसगढ़ हैल्थ फैडरेशन के बैनर तले स्वास्थय विभाग की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले स्वास्थय कर्मी एक बार फिर अनिश्चित कालीन आंदोलन की राह पर 21 अगस्त से निकल रहें है जिसमें स्वास्थय विभाग के 12 संगठन इस हड़ताल का हिस्सा बने हैं जिला आई टी सेल प्रभारी सुनील शर्मा एवम जिला आई टी सेल सह प्रभारी लव देवांगन के द्वारा ये बताया गया है की इस आंदोलन में प्रदेश के समस्त स्वास्थय कर्मी, स्टॉफ नर्स, सुपरविजर समेत लग भग चालीस हजार अधिकारी कर्मचारी इस आंदोलन का हिस्सा बनने जा रहें है संघ के जिला अध्यक्ष पन्ना लाल पटेल जी ने बताया है की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को ले कर पिछले कई वर्षों से स्वास्थय कर्मी आंदोलन कर रहे है पर शासन के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है पर आज तक मांगो को पूरा नहीं किया गया है जिसके कारण वस स्वास्थय कर्मियों को एक बार फिर से आंदोलन की राह पकड़ना पड़ा है