आयुष विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, हितग्राहियों को निःशुल्क औषधियों का किया गया वितरण….

कोरबा 11 सितंबर 2024/आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन, के निर्देशानुसार, जिला आयुष अधिकारी, कोरबा डॉ० उदय शर्मा के मार्गदर्शन में आयुष्यान आरोग्य मंदिर, शासकीय आयुर्वेद औषधालय नोनबिर्रा की आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगीता शर्मा द्वारा नोनबिर्रा के पंचायत भारत भवन में दिनांक 10.9.2024 को जेरियाट्रिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ० संगीता शर्मा, डॉ० पी० के० मेहेर, डॉ. पूनम सिंह चौहान, डॉ० श्यामाचरण साहू फार्मासिस्ट राजेश कुर्रे, खम्हण बिंझवार, देवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र पटेल, राजेश कंवर, औषधालय सेवक शान्तनु सिंट कंबर, अशोक कौशिक, विजेन्द्र टंडन, योग प्रशिक्षक अमित कुमार पी.टी.एस. सरखन कुमार नेताम, चिकित्सा टीम ने चिकित्सा कार्य एवं जांच परीक्षण किया।

चिकित्सा शिविर में कुल 288 हितग्राहियों को लाभ मिला, जिसमें से 103 हितग्राही होमियोपैथी की चिकित्सा प्राप्त किये। शिविर में 168 हितग्राही ऐसे थे जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्होंने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया। जांच परीक्षण के बाद सभी हितग्राहियों को निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया।

शिविर में चिकित्सा कार्य के साथ ही स्वास्थ्यवर्धक काढा का वितरण किया गया।

जिसे मरीजों ने बहुत ही चाव से ग्रहण किया। शिविर में हितग्राहियों को योगाभ्यास का भी प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही उन्हें योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी गई।शिविर में वातरोग (जोड़ों के दर्द) के मरीजों की मालिश एवं सिंकाई (स्नेहन एवं स्वेदन) भी की गई। इसके साथ ही हितग्राहियों कोऔषधीय पौधों की जानकारी एवं दी गई एवं पौधों का वितरण भी किया गया। हितग्राहियों को फल भी वितरित किया गया।

स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायत नोनबिर्रा,वि०खंड-करतला के ग्राम सरपंच, पंचों एवं गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों का विशेष योगदान एवं सहयोग रहा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम नोनबिर्रा की मितानिनों, सहायिकाओं का भी योगदान शिविर को सफल बनाने में रहा।जिला आयुष अधिकारी डॉ० उदय शर्मा के मार्गदर्शन एवं सहयोग से कोरबा में आयुष विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुष का बहुत विकास हो रहा है, एवं ये फल-फूल रहा है। जनसामान्य तक ये पद्धति पहुँच रहा है