प्रधानमंत्री की ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत, रायपुर में हुआ दर्दनाक हादसा

Head constable dies while on duty for the Prime Minister, tragic accident in Raipur

रायपुर,01 नवंबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक प्रधान आरक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह दुखद घटना रायपुर में घटी।

बताया गया है कि ड्यूटी के दौरान फुलजेश पन्ना की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें तत्काल रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आने की संभावना है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) भेजा गया है।

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

फुलजेश पन्ना के निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।