गर्लफ्रेंड के लिए मजदूर बनकर किया था 10वीं का पेपर लीक, झारखंड पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

He had leaked the 10th class paper by posing as a labourer for his girlfriend, Jharkhand police made shocking revelations

झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा के हिंदी और विज्ञान के प्रश्न पत्र लीक मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड समेत 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में से एक ने अपनी गर्लफ्रेंड की मदद करने के लिए पेपर लीक की तैयारी की थी। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, कोडरमा। जैक बोर्ड के 10वीं के हिंदी और विज्ञान के प्रश्न पत्र लीक मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है और कांड के मास्टरमाइंड समेत इस मामले में शामिल 6 आरोपितों को गिरिडीह से गिरफ्तार कर पुलिस कोडरमा ले आई है।

सभी आरोपितों को कोडरमा थाना में रखा गया है, जहां उनसे विस्तार से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में एक नई बात सामने आई है।

दरअसल, एक आरोपित कमलेश कुमार की गर्लफ्रेंड इस बार मैट्रिक परीक्षा दे रही है। उसकी मदद करने के लिए कमलेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पेपर लीक की तैयारी की।

मामले के खुलासे के लिए गठन की गई थी टीम

कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए कई विशेष दल का गठन किया गया था। पुलिस मुख्यालय भी लगातार इसके उद्भेदन के लिए मॉनिटरिंग कर रही थी।उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में छापामारी की गई और कई लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा भी गया।

इसी दौरान, पुलिसिया इनपुट के आधार पर मंगलवार अहले सुबह गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र के न्यू-बरगंडा में रोहित कुमार नामक एक युवक को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर अन्य लोगों को गिरिडीह जिले के विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवकों से जब पूछताछ की गई तो लोगों ने बताया कि रांची से गिरिडीह आए प्रश्नपत्र को जिस वाहन से उतारा जा रहा था। उसकी ढुलाई यही लोग कर रहे थे और मौका पाकर सीलबंद को पैकेट को ब्लेड की सहायता से फाड़कर उससे प्रश्नपत्र चुरा लिए।इनके पास से इनकी मोबाइल को जब्त कर जब जांच की गई तो, पाया कि जो प्रश्नपत्र पीडीएफ बनाकर लीक की गई थी, वो इनके मोबाइल से ही बनाई गई थी।वहीं, जिस कंबल और चटाई पर प्रश्नपत्र रखकर उसका फोटो खींच कर पीडीएफ बनाया गया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।गिरफ्तार आरोपित कमलेश और मुकेश ने पूछताछ में बताया कि उनलोगों ने गाड़ी से प्रश्नपत्र खाली कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के क्रम में सीढ़ियों पर प्रश्नपत्र के बंडल की सील फाड़कर उससे परीक्षा में आने वाले हिंदी और विज्ञान के प्रश्नपत्रों निकाल लिये।

गर्लफ्रैंड ने प्रश्नपत्र पाने की जाहिर की थी इच्छा

  • जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गए कमलेश ने अपनी गर्लफ्रैंड को प्रश्नपत्र देने के लिए ऐसा किया था। उसने बताया कि जब उसकी गर्लफ्रैंड ने प्रश्नपत्र पाने की इच्छा जाहिर की तो इन लोगों ने प्लान तैयार करना शुरू किया।
  • इनलोगों ने रांची से प्रश्नपत्र लेकर आए वाहन को खाली कराने की जिम्मेदारी जिस ठेकेदार को मिली थी, उनसे मिले और वाहन खाली करने की इच्छा जाहिर की। जिसपर ठेकेदार तैयार हो गया।
  • इसी दौरान लोगों ने सील बंद प्रश्नपत्र के बंडल से प्रश्पत्रों के सेट की चोरी कर ली। इधर, इस पूरे मामले में गिरिडीह के जिस स्ट्रांग रूम से ये सारी कहानी गढ़ी गई।
  • वहां तैनात कर्मी और जिसको इसकी जिम्मेदारी दी गई थी, वे भी सवालों के घेरे में हैं। क्योंकि जब सील बंद पैकेट फाड़कर प्रश्नपत्र निकाल लिया गया।
  • उसके बाद परीक्षा वाले दिन जब स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्र को परीक्षा केंद्र पहुंचाने की तैयारी हुई होगी, तो वहां पर मौजूद मजिस्ट्रेट व अन्य कर्मियों ने फटे हुए प्रश्नपत्र के बंडल को जरूर देखा होगा।
  • बावजूद इसके किसी ने भी इसकी सूचना जैक को नही दी गई। बहरहाल इस मामले में रोहित कुमार, मुकेश कुमार, कमलेश कुमार, अंशु कुमार पांडेय, कृष्णा कुमार पांडेय व लालमोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।