घर आये थे अलमीरा की चाबी बनाने, कर लिया लाखों कैश व जेवरात पार,

He came to the house to make the key of the almirah, stole lakhs of cash and jewellery,

Durg Police : पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो घरों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। आरोपियों का नाम निशान सिंह और राजू सिंह है। आरोपियों के पास से 8 लाख 70 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। दरअसल सिंधी कालोनी निवासी प्रार्थीया सविता तलरेजा ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उनके घर में दो सरदार आलमारी का चाबी बनाने के नाम पर आये थे।

चाबी बनाने के दौरान प्रार्थीया को बातों उलझाकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरातों की चोरी कर फरार हो गये। शिकायत पर तत्काल एक टीम गठित की। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं घटना के संबंध में जानकारी लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। फुटेज में दो सरदार घटना स्थल के आसपास आते-जाते दिखे। वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों सरदारों का आस-पास के लोगों से एवं मुखबीरों को दिखाकर पूछताछ की गयी।

पुलिस की वाट्सएप ग्रुप में आरोपियो का फुटेज प्रसारित करने पर आरोपियों की पहचान राजू सिंह एवं निशांत सिंह बार, इंदौर के निवासी के रूप में हुई। तत्काल टीम को इंदौर रवाना किया गया। धार जाकर आरोपयों का पता तलाश करने पर वर्तमान लोकेशन बड़ोदरा में होना पता चला। तब तत्काल टीम बड़ोदरा के लिये रवाना हुऐ जहां आरोपियों की पता तलाश के दौरान तेज बारिश का फायदा उठाकर आरोपीगण वहां से फरार हो गये।

आरोपियों ने अपने सभी मोबाईल नंबर एवं अपने परिवार के सदस्यों का मोबाईल नंबर बदल दिया।आरोपियों का लगातार पता तलाश किया गया, जो आरोपियों का जावरा (म.प्र.) में होने की जानकारी मिला। तत्काल टीम द्वारा जावरा ओम लॉज मप्र. पहुंचकर दबिश दी गई एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,आरोपियों के पास से 8 लाख 70 हजार रुपए का सोने चांदी के जेवरात बरामद की।