रायपुर 12 मई 2024। छत्तीसगढ़ में मौसम की मेहरबानी जारी है। पिछले दो से तीन दिनों में कई जगह पर बारिश और आंधी तूफान का असर देखने को मिला है। बेशक इस बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत मिली है। छत्तीसगढ़ में आज भी मौसम बदलने के असार है, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है, कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी वहीं कुछ जगह पर वज्रपात की भी आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिखेंगे बादल और बारिश के आसार है। राज्य में अलग अलग जगहों पर बौछारें पड़ने के भी आसार है।
आज से 14 मई तक अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है।13 मई को बारिश, अंधड़ और बौछारें पड़ेगी
बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम में स्थित द्रोणिका का प्रभाव देखने को मिलेगा।