रिसदी मे धूम धाम से मनाया गया हरेली पर्व

Hareli festival was celebrated with great pomp in Risdi

कोरब/ 4 अगस्त को छत्तीसगढ़ का पहला पर्व हरेली था जिसमे लोग अपने कृषि उपकरणों की पूजा के साथ उत्सव मानते है कोसाबाडी मंडल के ग्राम रिस्दी के नवधा पंडाल मे कृषि उपकरणों की पूजा के साथ बच्चो के नारियल फेक , गेड़ी दौड़ , मटकी फोड़ व पानी की बोतल गिराओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी, सभी को मिठाई व प्रसाद वितरण कर हरेली पर्व मनाया गया

इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र देवांगन, मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, विधि प्रकोष्ठ के राजेंद्र साहू,रिसदी के पार्षद अजय गौड़, संभाग मीडिया प्रभारी राम त्रिपाठी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ से लक्ष्मण श्रीवास, चंदन सिंह, चंदन मजुमदार, सहरता राम डडसेना, अनिल डडसेना, रामकुमार राठौर,बलदेव दीवान, भजन सिंह कवर, मिलन दास के साथ बड़ी संख्या मे बच्चे व बहने शामिल रही