मुंबई 6 अक्टूबर 2023 टीम इंडिया को 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है और यह मैच टीम इंडिया के बहुत ही महत्वपूर्ण है। लेकिन इस मैच से पहले ही टीम इंडिया और उसके चाहने वालों के लिए बुरी खबर है, जैसा कि आप जानते हैं कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले डेंगू से पीड़ित हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनकी उपलब्धता के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
इसके बाद अभी दूसरी बुरी खबर यह आई है कि, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी चोटिल हो गए हैं और इस खबर से टीम इंडिया के बाकी सभी सदस्यों का मनोबल कम हो गया है।
दरअसल बात यह है कि, हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद सीधे उनकी उंगली पर लागि और वो बल्ला नीचे फेंक बुरी तरह से दर्द से कराहने लगे हैं। हालांकि बाद में मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि, हार्दिक की चोट ज्यादा संवेदनशील नहीं है।