बाम्बे से गुमसुदा बालक को गुढियारी पुलिस ने किया बरामद

Gudhiyari police recovered the missing boy from Bombay

रायपुर, 21 नवंबर (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हुई है, जब गुढियारी पुलिस ने बाम्बे से गुमसुदा बालक संगम गुप्ता को बरामद किया। संगम की उम्र 24 साल है और वह बाम्बे के शिवाजी नगर जिले के रायगढ का निवासी है ।

गुमशुदगी की घटना

दिनांक 19.11.2024 को संगम अपनी दिमागी हालत कमजोर होने के कारण बिना बताए घर से ट्रेन के माध्यम से बाम्बे से रायपुर चला गया था।

बरामदगी की कार्रवाई

दिनांक 20.11.2024 को रायपुर में रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 07 के पार्किंग स्थल पर थाना गुढियारी के डायल 112 के आरक्षक 2832 मनीश कुमार साहू ने संगम से पूछताछ की और उसके पिता गंगाप्रसाद गुप्ता से संपर्क किया। इसके बाद संगम के परिजन बाम्बे से रायपुर आए और थाना गुढियारी में आकर संगम से मुलाकात की।

अपने लड़के को सही सलामत पाए जाने पर पूरा परिवार रायपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। यह घटना रायपुर पुलिस की संवेदनशीलता और कार्य कुशलता को दर्शाती है।