बलौदाबाजार, 15 जुलाई 2025। बहुचर्चित 1500 करोड़ रुपये की ठगी मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी श्वेता अवसरिया को गिरफ्तार कर लिया है। श्वेता पर आरोप है कि उसने लोगों को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की।
पुलिस ने आरोपी के पास से दो बैंक पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड, तथा जमीन, सोने-चांदी के जेवरों के खरीद-बिक्री से जुड़े कागजात जब्त किए हैं। इससे पहले, एक दिन पूर्व आरोपी के पति के घर से चार मोबाइल फोन, पांच बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, नगदी ₹9.71 लाख, लेन-देन रजिस्टर और कीमती आभूषण भी बरामद किए गए थे।
अब तक की जांच में पुलिस ने मामले में चार आपराधिक प्रकरण दर्ज किए हैं और 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें एक शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू भी शामिल है।
प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश तेज़ी से जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने भी इस ठगी गैंग के झांसे में आकर शेयर मार्केट में पैसा लगाया है, तो वह तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल से संपर्क करें।