8वीं पास के लिए शानदार मौक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर होगी भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि…

Gran oportunidad para estudiantes de 8vo grado, el reclutamiento se realizará para el puesto de trabajador y asistente de Anganwadi, esta es la última fecha de postulación…

दंतेवाड़ा,30जुलाई 2025। एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम से प्राप्त जानकारी अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, डी.के.एस. भवन रायपुर के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत हिरानार के सरपंच पारा, तथा ग्राम मड़से के स्कूल पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका रिक्त पद पर नियमानुसार पूर्ति किया जाना हैं।

11 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से दिनांक 28 जुलाई से 11 अगस्त 2025 संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में बंद लिफाफा, डाक या स्वयं के द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये गये हैं। शैक्षणिक अर्हतानुसार सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना तथा आयु 18 से 44 वर्ष का होना निर्धारित किया गया है।

इस संबंध में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसो में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम व महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क कर सकते हैं।