पब्लिक रिलेशंस एंड इवेंट मैनेजमेंट में प्रथम स्थान प्राप्त
रायगढ़। रायगढ़ के प्रतिष्ठित मोटवानी परिवार की नई पीढ़ी अपने दादा सुविख्यात बीमा अभिकर्ता स्व लालचंद मोटवानी के नक्शे कदम पर अपने-अपने फील्ड में आगे बढ़ रही है। इस परिवार की युवा सदस्य सुरभि मोटवानी ने एशियन अकैडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन यूनिवर्सिटी ऑफ़ मीडिया एंड आर्टस छतीसगढ़ में डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन एंड इवेंट मैनेजमेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए न केवल मोटवानी परिवार बल्कि रायगढ़ का नाम रोशन किया है। विगत दिनों यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल रामेन डेका ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधि पत्र देते हुए उन्हें योग्य पुरस्कारों से नवाजा जिसमें सुरभि मोटवानी को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में तथा पद्मश्री एवं विधायक अनुज शर्मा और छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष वी के गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में कुलाधिपति संदीप मारवाह, डायरेक्टर डॉक्टर शिखा वर्मा औ एचओडी श्वेता बजाज भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की बहुत संभावनाएं हैं युवा इसे देखें सोचें और अवसर का उपयोग करें। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मजबूत इच्छाशक्ति होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अनुशासन और समय का पाबंद होना प्रबंधन का महत्वपूर्ण भाग है। अपने समय का सदुपयोग करें और अपनी क्षमता और योग्यता का विकास करें। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ टंक राम वर्मा ,छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष वी के गोयल, विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा एवं कुलाधिपति डॉ संदीप मारवाह ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित अभिभावकों को संबोधित किया। स्वर्ण पदक विजेता सुरभि मोटवानी ने कहा कि मुझे स्वर्ण पदक प्राप्त होने की अत्यंत प्रसन्नता है क्योंकि मैं बचपन से ही अपने दादा स्वर्गीय एल सी मोटवानी को स्वर्ण पदक विजेता के रूप में ही देखती आई हूं। सुरभि ने कहा कि इस सफलता में मेरे परिवार का भी पूरा योगदान है उन्होंने लीक से हटकर मुझे यह कोर्स करने का अवसर दिया। उल्लेखनीय है कि सुरभि मोटवानी प्रसिद्ध कर सलाहकार हीरा मोटवानी, निवेश सलाहकार जवाहर मोटवानी ,मानिक मोटवानी ,पारस मोटवानी की भतीजी और बीमा अभिकर्ता मोती मोटवानी की पुत्री तथा रतन मोटवानी एवं चंदन मोटवानी की बहन है। उसकी चमकीली सफलता पर रिश्तेदारों एवं मित्रों एवं में खुशी की लहर है और मोटवानी परिवार को बधाइयों का तांता लगा हुआ है







