ऑनलाइन गेम  पर सरकार का नियंत्रण  समय की मांग – गोस्वामी पूर्व पार्षद

Government control on online games is the need of the hour - Goswami, former councilor

विकराल होते आनलाइन गेम पर नियंत्रण का कानून सराहनीय

केशकाल 25 अगस्त 2025/लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पेश प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 को सदन की मंजूरी मिल गई है। और शीघ्र ही राष्ट्रपति महोदया की मंजूरी के बाद ये विधेयक क़ानून का रूप ले लेगा  उक्त विधेयक को मिल का पत्थर बताते हुए   पूर्व पार्षद योगेश  गोस्वामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी क़र उक्त विधेयक के लाभ गिनाये है  पूर्व पार्षद योगेश  गोस्वामी ने बिल का स्वागत करते हुए इसे   विकसित भारत देश के लिए एक गेम चेंजर कानून बताया।
पूर्व पार्षद  ने कहा कि यह बिल देश के युवाओं, उनके परिवारों और समाज के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करेगा। आज ऑनलाइन गेमिंग की लत ने हजारों परिवारों को बर्बादी की कगार पर पहुँचा दिया है। कई युवा इस जाल में फंसकर आत्महत्या तक कर रहे हैं। ऐसे में यह बिल समय की मांग था।

उन्होंने कहा कि इस कानून के माध्यम से एक प्राधिकरण का गठन कर ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण स्थापित किया जाएगा। अवैध और हानिकारक गेम्स पर रोक लगेगी तथा बच्चों और युवाओं को सुरक्षित वातावरण मिलेगा

पूर्व पार्षद गोस्वामी ने यह भी कहा कि इस बिल के अंतर्गत पढ़ाई और खेलों से संबंधित सकारात्मक व शैक्षणिक गेमिंग ऐप्स को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में लगे और वे डिजिटल युग में भी स्वस्थ, सशक्त और सुरक्षित रह सकें।
पूर्व पार्षद गोस्वामी ने  सभी युवाओ से उक्त विधेयक का  सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार क़र  समर्थन करने की विनम्र अपील की है