मां बम्‍लेश्‍वरी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर, नवरात्रि में डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी यह ट्रेनें, देखें लिस्ट

Good news for devotees going to visit Maa Bamleshwari, these trains will stop at Dongargarh station during Navratri, see the list

नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है। रेलवे ने नवरात्रि पर्व के दौरान मां बम्लेश्वरी के श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा प्रदान की है। 3 से 12 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर 10 लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी स्‍टॉपेज का फैसला किया है, जबकि कुछ ट्रेनों का विस्तार किया गया है।

मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व के मौके पर गुरूवार तीन से 12 अक्टूबर तक मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों को रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। डोंगरगढ़ स्टेशन में लंबी दूरी की दस एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव और कुछ ट्रेनों का विस्तार किया गया है। वहीं रद तीन मेमू ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है और चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को  रायपुर तक विस्तार किया गया है।

डोंगरगढ़ स्टेशन में बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस,बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस,चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस,रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस का स्टापेज रेलवे ने दिया है।

वहीं आज बुधवार से 12 अक्टूबर तक तीन मेमू स्पेशल ट्रेनों को अस्थायी रिस्टोर कर दिया है। इनमें रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर और गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।

वहीं बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस, कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक तृतीय श्रेणी के अस्थायी कोच लगाए जाएंगे।

पटरी पर दौड़ने लगी नौतनवा, नर्मदा समेत 16 ट्रेनें

बिलासपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का काम करने रेलवे ने 26 एक्सप्रेस ट्रेनों को पिछले दिनों रद किया था। इनमें से 16 ट्रेनों को रिस्टोर कर चलाने की घोषणा करने से यात्रियों को राहत मिली है।

रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का काम गुरूवार तीन अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा। इस बीच गरीब रथ, नौतनवा समेत 26 एक्सप्रेस ट्रेनों को 13 दिनों के लिए रद करने के साथ ही बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को दोनों तरफ से परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है। अब रद ट्रेनों में से 16 ट्रेनों के एक ट्रिप को रिस्टोर कर दिया गया है। पूर्व में रद की गई बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।