रेलवे में Government Job की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लेवल 1 के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrbahmedabad.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के तहत 7वें वेतन आयोग (7th CPC) पे मैट्रिक्स के अनुसार 32,438 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. PwBD / महिला / ट्रांसजेंडर / भूतपूर्व सैनिक और एससी/एसटी/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.