बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने मौक़ा : पाँच विकासखण्ड में होगा तीन दिनों तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 200 पदों पर होगी भर्ती

Golden opportunity for the unemployed: Placement camp will be organized for three days in five development blocks, recruitment will be done on 200 posts.

बेरोज़गारों के लिए सुनहरा मौक़ा बालोद 4 मार्च 2024।जिले के विभिन्न विकासखण्डों में सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई के द्वारा 05 मार्च से 07 मार्च तक सुबह 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केंद्र बालोद ने बताया कि इसके अंतर्गत 05 मार्च को जनपद पंचायत गुरूर में सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास, आयु सीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

इसी तरह जनपद पंचायत डौण्डी में 06 मार्च को फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीन ऑपरेटर के 200 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता आईटीआई के साथ बाहरवीं उत्तीर्ण, आयु सीमा 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी तरह शासकीय आईटीआई संजारी में 07 मार्च को फेब्रिकेशन के 100 पद हेतु आईटीआई के साथ बाहरवीं उत्तीर्ण, आयु सीमा 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है तथा हेल्पर के 100 पद हेतु आयु सीमा 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।

उक्त पदों का कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, भिलाई एवं राजनांदगांव निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ईच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, 02 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते है।