10 करोड़ का सोना पकड़ाया: राजधानी में पुलिस ने 13 किलो सोना के साथ 3 आरोपियों को पकड़ा,

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अंतरराज्‍यीय बस स्‍टैंड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने करीब 13 किलो सोना जब्‍त किया है। बाजार में इसकी कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने सोने के जेवर के साथ तीन युवकों को भी पकड़ा है। पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। फिलहाल जांच जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। जगदलपुर से राॅयल ट्रेवल्स की एक बस आज सुबह भाटागांव बस स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान टिकरापारा थाना पुलिस को सूचना मिली कि तीन लोग बैग में भरकर सोना लाये है। पुलिस ने इस सूचना की जानकारी रायपुर एसएसपी संतोष सिंह को दी। एसएसपी के निर्देश पर टिकरापारा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस के अंदर से तीन युवकों को पकड़ा।

तीनों युवकों के पास रखे बैग की तलाशी ली गई तो पुलिस के भी होश उड़ गये। बैग सोने से भरा हुआ था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर थाने लेकर आई। जब्त सोना लगभग 13 किलों है, जिसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। तीनों युवकों से हुई पूछताछ में संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर टिकरापारा पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स और डीआरई को दे दी है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।