बस्तर में साढ़े 4 लाख की गोवा शराब जब्त:मध्य प्रदेश की फैक्ट्री में बनी है शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

Goa liquor worth Rs 4.5 lakh seized in Bastar: Liquor made in a factory in Madhya Pradesh, one smuggler arrested

बस्तर,23फ़रवरी2025 / छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने 631.440 लीटर गोवा शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब 4 लाख 65 हजार 820 रुपए है। बताया जा रहा है कि, तस्कर शराब को बस्तर के बाजार में खपाने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया। मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, भानपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, जिले के नंदपुरा के डोंगरीपारा में एक घर में शराब रखी हुई है। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जवानों की एक टीम गठित की। टीम को मौके के लिए रवाना किया। जब उस ठिकाने में पहुंची, तो युवक लखेश्वर कश्यप भागने लगा। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की।

घर से बरामद की गई शराब

पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, जहां कई पेटियों में करीब 631.440 लीटर गोवा शराब बरामद की गई। ये शराब MP की फैक्ट्री में बनी थी। जिसकी कीमत करीब 4 लाख 65 हजार 882 रुपए है। पुलिस ने शराब जब्त किया। साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अफसरों की माने तो आरोपी युवक से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर इतनी मात्रा में इसने शराब लाया कहां से है? शराब लाने का रूट कौन सा था? इस तस्करी में और कितने लोग शामिल हैं। मामले की जांच की जा रही है।