गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट काटकर फेंक दिया कचरे में, वजह जानकर आप भी कहेंगे- ऐसा कौन करता है?

Girlfriend cut off boyfriend's private part and threw it in the garbage, after knowing the reason you will also say - who does this?

प्रेमी-प्रेमिका के बीच झगड़े होना आम बात है, लेकिन मामूली विवाद में प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या कर दे तो ये चिंता की बात है। जी हां ऐसा हुआ है प्रेमिका ने सिर्फ इस बात पर अपने प्रेमी की हत्या कर दी, क्योकि उसे दूसरी बार उसे प्रेग्नेंट कर दिया। हैरानी की बात ये है कि युवती ने अपने प्रेमी की हत्या करने से पहले उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया और कचरे में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला अमेरिका के कोलोराडो स्टेट की है। बताया गया कि युवती ने अपने प्रेमी को पहले बिस्तर पर बांधा और फिर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी। वह अपने प्रेमी से सिर्फ इस बात से नाराज थी कि उसने उसे दोबारा प्रेग्नेंट कर दिया है। इस बात को लेकर दोनों में बहस भी हुई। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने प्रेमी को तड़पा-तड़पाकर मारा। जब महिला ने उसका लिंग काटकर अलग किया, वह जीवित था और दर्द से चिल्ला रहा था।

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी जब सूचना पर वुडस्प्रिंग सुइट्स होटल पहुंचे और उन्हें कमरे में खून से लथपथ बिस्तर मिला। गुओ ने अपने प्रेमी की लाश बिस्तर के नीचे छिपा कर रखी थी। पुलिस टीम ने लाश की जांच के दौरान पाया कि उसका लिंग काट दिया गया है। कमरे की छानबीन करने में पुलिस ने कूडेदान से लिंग को बरामद किया। गुओ को मेसा काउंटी डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। उस पर सेकेंड-डिग्री हत्या का आरोप है। ग्रैंड जूरी पुलिस विभाग ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, “जांच के बाद हत्या के आरोप में 32 वर्षीय महिला शेंटिंग गुओ को मेसा काउंटी डिटेंशन फैसिलिटी में भेज दिया गया और उस पर दूसरी डिग्री में हत्या का आरोप लगाया गया। अभी मृतक की पहचान को गोपनीय रखा गया है।”