गिरधारी बरेठ पुन बने झेरिया बरेठ धोबी समाज बालको के अध्यक्ष…

Girdhari Bareth volvió a ser el presidente de los chicos de Jharia Bareth Dhobi Samaj...

कोरबा 28 जुलाई 2025( इंडिया टुडे लाइव) दिन रविवार दिनांक 27 जुलाई को आदर्श बालमंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला बालको नगर मे झेरिया धोबी बरेठ समाज बालको का चुनाव संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम संत गाडगे बाबा जी एवं मां नेता धोबीन दाई की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया फिर निवर्तमान टीम के द्वारा आय व्यय का ब्यौरा दिया गया।

परिक्षेत्र से नियुक्त चुनाव अधिकारीयों द्वारा चुनाव की प्रक्रिया बताई गई।इस बैठक में उपस्थित सभी समाजिक बंधुओं ने सर्वसम्मति से पुनः बालको नगर के सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता श्री गिरधारी बरेठ का अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी किया गया अन्य नवनियुक्त पदाधिकारी
अध्यक्ष,गिरधारी बरेठ,उपाध्यक्ष,राम गोविंद बरेठ,सचिव राजू बरेठ, कोषाध्यक्ष रविशंकर बरेठ, सह सचिव, विपिन कुमार कर्ष, सर्वसम्मति से चुनें गये। इस समाजिक कार्यक्रम में


प्रमुख रूप से उपस्थित थे संस्थापक सदस्य रामकुमार पाटस्कर,टी.आर. बरेठ,गोपेश्वर बरेठ,मंगल राम निर्मलकर,एम.आर बरेठ,चुनाव समिति के सदस्य सदानंद बरेठ,मिलाप राम बरेठ पुरुषोत्तम कर्ष, कमला बरेठ,तथा भोलाराम कर्ष, बालमुकुंद बरेठ,सत्यनारायण कर्ष,हेमेंद्र बरेठ हेमलाल