गरियाबंद,02अप्रैल 2025 : जिले के ग्राम दातबाय में जंगली सुअर के हमले से 70 वर्षीय भगत राम और 45 वर्षीय एक महिला घायल हो गए। यह घटना सुबह तकरीबन 7 बजे के आस पास हुई जब दोनों जंगल में महुआ बीनने गए थे। अचानक जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं, जबकि बुजुर्ग के पैर और हाथ में गहरे जख्म हो गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर चौहान ने बताया कि महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बुजुर्ग की हालत स्थिर है। दोनों का प्राथमिक उपचार जारी है।
इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि गर्मी के दिनों में जंगल में अकेले न जाएं और सतर्क रहें। ग्रामीणों ने प्रशासन से वन्यजीवों के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।