गणपति बप्पा मोरेया: मूषक पर रिद्धि-सिद्धि के साथ विराजें गजानन…

Ganpati Bappa Morya: Gajanan sits on a mouse with Riddhi-Siddhi, Ganesh Chaturthi is today, Ganpati Bappa sits in every house...

  कोरबा 7 सितंबर 2024/ सभी को सुख दे, शांति दे, काटे सभी क्लेश, हर बाधा को दूर कर, मंगल करें ,गणेश जी का पावन पर्व गणेश चतुर्थी इस बार सात सितंबर को मनाया जा रहा है।

गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश जी के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं। विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश जी का आगमन शनिवार को हुआ।

गाजे-बाजे के साथ शाम व देर रात तक पंडालों में बप्पा विराजे। भक्तों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी। गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दी। अयोध्यापुरी में शुभ मुर्हूत में वार्डवासी घरों और मोहल्लों के पांडालों में विराजित कीये गणपति बप्पा, पंडाल आकर्षक रूप से सजे नजर आए