ट्रैक्टर में छुपाया था 10 लाख का गांजा, पुलिस ने किया जब्त…

Ganja worth Rs 10 lakhs was hidden in the tractor, police seized it…

बालोद,8 अगस्त 2024। जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने लाखों रुपयों का गांजा जब्त किया है। आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्राली के नीचे गुप्त चेंबर में गांजा छुपा रखा था। ट्रक संदिग्ध हालत में खड़ा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। यह पूरा मामला पूरूर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सोहतरा में एक ट्रक संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपए का 103 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया। दरअसल, आरोपियों ने ट्राली के नीचे गुप्त चैंबर में गांजा छुपाकर रखा था। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर सहित गांजा जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।