साड़ी की आड़ में गांजा तस्करी, दो महिला समेत पांच गिरफ्तार…

Ganja smuggling under the guise of saree, five people including two women arrested…

रायपुर 01 नवंबर 2025। रायपुर में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डीडी नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो महिला और तीन पुरुष तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। ये सभी साड़ी बेचने के बहाने गांजा की सप्लाई का काम कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र और ओडिशा से आकर रायपुर के डीडी नगर इलाके में किराये के मकान में रह रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने घर में छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में गांजा और बड़ी संख्या में साड़ियों के बंडल मिले।

पुलिस ने मौके से पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह का नेटवर्क किन इलाकों तक फैला है और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं।