गांजा तस्करी का पर्दाफाश, जब्त माल की कीमत 15 लाख रूपए

Ganja smuggling busted, seized goods worth Rs 15 lakh

बस्तर,14दिसंबर 2024 । बस्तर में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नगरनार पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक सिल्वर रंग की महिंद्रा एक्सयूवी से 157.96 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 15,79,600 रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही वाहन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. वहीं आरोपी तस्कर पुलिस को देखते ही घने जंगलों के रास्त भाग निकला. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को उड़ीसा से बस्तर की ओर माचकोट और तिरिया के रास्ते गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने तस्करी करने वाले आरोपियों की तलाश में घेराबंदी की, लेकिन जैसे ही आरोपी ने पुलिस की टीम को देखा, उसने कार को वहीं छोड़कर घने जंगलों का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस ने इसमें 157.96 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस अब आरोपी तस्कर और वाहन चालक की तलाश में जुटी है.