गांजा गिरोह का नेटवर्क, सप्लाई चैन, कार्य प्रणाली ध्वंस…केंद्रीय गृह मंत्री शाह मुख्य मंत्री साय के आदेश पर पुलिस सक्रिय

Ganja gang's network, supply chain, modus operandi destroyed… Police activated on the orders of Union Home Minister Shah and Chief Minister Sai

सारंगढ़, 07 सितंबर 2024/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2047 में भारत की आजादी के सौ वर्ष में नशा मुक्त देश का संकल्प हर देशवासियों का संकल्प बनता जा रहा है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में कहा था कि – ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई को शिद्दत, गंभीरता और एक संपूर्ण रणनीति के साथ लड़ेंगे तो हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं । शाह ने कहा था कि – भारत में नारकोटिक्स का अवैध व्यापार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ जुड़ा हुआ है ।ड्रग्स के अवैध व्यापार से अर्जित धन आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद को बढ़ावा देता है और देश की अर्थ व्यवस्था को कमजोर करता है । उन्होंने यह भी कहा कि – नशा से न सिर्फ देश की युवा पीढ़ी बर्बाद होती है , बल्कि देश की सुरक्षा भी कमजोर होती है । संपूर्ण नेटवर्क को मजबूती के साथ ध्वस्त करने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि – जब तक हम पूरे नेटवर्क पर प्रहार नहीं करेंगे तब तक एक नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को हम प्राप्त नहीं कर सकेंगे ।

इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार बिलासपुर रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला एवं एसपी पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन पर 5 सितंबर को सारंगढ़ बिलाईगढ़ की थाना डोंगरीपाली पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा बिरनीपाली बेरियल के पास गांज रेड की बड़ी कार्यवाही कर एक आरोपी को पकड़ा । जो पीने के पानी की बोतल परिवहन करने के आड में गांजा तस्करी कर रहा था । जिससे 110 किलो गांजा , एक टाटा नं 1512 ट्रक कुल 32 लाख रुपए की संपत्ति जप्त किया गया था ।

छग पुलिस में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है । जिस पर पुलिस विभाग के कड़ा प्रहार , जप्त हुए गांज का फारवर्ड लिंक एवं बैकवर्ड लिंक स्थापित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।मुख्य आरोपी कृष्णा चौधरी पिता परशुराम चौधरी उम्र 28 वर्ष साकिन घासीदास नगर वार्ड नंबर 15 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग से कड़ी पूछताछ की गई पूछ ताछ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके कार्य प्रणाली की जानकारी एकत्र कर , उच्चाधिकारियों के मार्ग दर्शन में सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस एवं दुर्ग पुलिस के अलग-अलग विशेष टीम बनाई गई । जिन्हें अलग – अलग लोकेशन में रवाना किया गया । पुलिस टीम की सूझबूझ के चलते उड़ीसा के जिला बौद्ध , जिला दुर्ग के भिलाई से अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर गिरोह की संपूर्ण नेटवर्क को ध्वस्त किया ।

बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक के माध्यम से गांजा तस्करी के नेटवर्क को ध्वंस करते हुए , उड़ीसा में गांजा के उत्पादन इकाई से सप्लाई करने वाला बाबूला बारिक पिता बढ़िया बारिक उम्र 36 वर्ष साकिन बुरोमाल थाना बोनसुनी जिला बौद्ध उड़ीसा को सारंगढ़ पुलिस द्वारा 7 सितंबर को गिरफ्तार किया गया । गांजा को उड़ीसा बॉर्डर से भिलाई , दुर्ग एवं अन्य जगह पहुंचाने वाला गिरोह पूर्व में 5 सितंबर को आरोपी कृष्णा चौधरी पिता परशुराम चौधरी को गिरफ्तार किया गया। जिसके माध्यम से फारवर्ड लिंक जोड़ते हुए मुख्य खरीदार जो आसपास के क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने वाले पिंटू साहनी पिता कन्हैया लाल साहनी उम्र 33 वर्ष को भिलाई से गिरफ्तार किया गया। जिसके सहयोगी साथी जो छग, उप्र, मप्र में आगे गांजा सप्लाई व बिक्री हेतु गांजा खपाने के लिए ले जाते थे उन आरोपियों में एबी साहनी पिता वशिष्ठ साहनी उम्र 34 वर्ष साकिन मोतीपुर भुवाल जिला देवरिया उप्र , अजय साहनी पिता तारकेश्वर साहनी उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 13 गांधी चौक ग्राम ठीकरी जिला बड़वानी मप्र, अजय प्रसाद पिता मिथलेश प्रसाद उम्र 22 वर्ष साकिन खैराट जिला देवरिया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपियों से जप्त की गई संपत्ति में 22 लाख रुपए का गांज 110 किलो , आरोपियों के मेमोरेंडम पर अवैध गांजा कारोबार से मिले रकम से खरीदी गई एक लाल रंग का टाटा 1512 ट्रक वाहन क्र. सीजी 07 सीएम 8863 कीमत 10 लाख रुपए , स्कोडाकार भिलाई से जप्त तक की गई , फॉक्सवैगन कार भिलाई से जप्त की गई । इसके साथ ही आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर उन्हें फ्रीज करने कीकार्यवाही तथा गांजा बिक्री से अर्जित संपत्ति , वाहनों की जानकारी प्राप्त कर कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में एसडीओपी की अविनाश मिश्रा , एसडीओपी स्वप्निल साहू , डोंगरीपाली थाना प्रभारी , उपनिरीक्षक अजीब कुमार बैक , साइबर सेल प्रभारी सउनि रामकुमार मानिकपुरी, कृष्णा महंत , दीपक मैत्री , आर किरण यादव शामिल थे । इससे पूर्व पुलिस विभाग गांजा की जप्ती और आरोपी की गिरफ्तारी तक ही सीमित रहती थी , लेकिन पहले बार केंद्रीय गृह मंत्री , प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री के आदेश पर बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक के माध्यम से सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई जो सराहनीय है । इसकी सम्यक जानकारी जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा , अतिरिक्त पुलिस कप्तान कमलेश चंदेल, एसडीओपी स्वप्निल साहू के द्वारा प्रेस वार्ता में दी गई है ।