श्री सप्तदेव मंदिर में गणगौर पूजन एवं सिंधारा उत्सव सम्पन्न हुआ

Gangaur worship and Sindhara festival was completed in Shri Saptdev temple

श्री सप्तदेव मंदिर में प्रतिमाह की अमावस्या को मॉ श्री राणीसती दादी का भव्य मंगलपाठ किया जाता है इसी तारतम्य में दिनॉक 8 अप्रेल 2024 दिन सोमवार को चैत्र कृष्ण पक्ष को सोमवती अमावस्या को मंदिर में मॉ श्री राणीसती दादी का सिंघारा उत्सव एवं संगीतमय मंगलपाठ दोपहर 4.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक किया गया जिसमें समस्त मंगलपाठी बहने अपने पूर्ण परिधान नथ, चूडा, चूनडी के साथ मंदिर में उपस्थित हुई एवं सभी ने एक लय एवं एक राग में मंगलपाठ कर पूरा माहौल धार्मिक कर दिया, इस अवसर पर उपस्थित भक्तगण भावविभोर होकर झूमने लगें।

सायं 7.00 बजे मंगलपाठ के समापन के पश्चात ज्योत एवं आरती की गई तत्पश्चात उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया जिसमें मंगलपाठी बहिनो के साथ साथ मंदिर में उपस्थित बडी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने उपस्थित समस्त मंगलपाठी बहिनों को कार्यक्रम को इतनी संुदर एवं अनुशाषित ढं़ग से मनाये जाने हेतु आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *