कोरबा 24 मार्च 2025(इंडिया टुडे लाइव) अखिल भारतीय संगीत महाविद्यालम मंडल मुंबई के पंचवार्षिक प्रबंध परिषद चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा से गुरु गणेश बरेठ लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर प्रबंध परिषद के साथ-साथ कार्यकारिणी समीति में चुने गये, साथ ही मण्डल के सबसे प्रमुख उपसमिती, प्रशासनिक एवं संविधान सुधार उपसमिती के संयोजक की जिम्मेदारी भी मिला। इस चुनाव में पूरे भारतवर्ष से 32 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया जिसमें पं. विष्णु दिगम्बर पलुस्कर निर्मल साधक संघ के गणेश बरेठ सहित सभी 14 उम्मीद्वारों को विजय घोषित किया
इस चुनाव में पूरे भारत में दूसरे पैनल के लिए संस्कार भारती परिवार के सभी प्रांत प्रमुखों ने प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं की अतः चुनाव बहुत रोचक हो चला था किन्तु फिर भी पं. विष्णु दिगम्बर पलुस्कर निर्मल साधक संघ के सभी उम्मीदवारों की सामुहिक प्रयास से सभी चौदह उम्मीदवार मंडल के प्रबंध परिषद के लिए चुने गये साथ ही यह कोबा ही नही छत्तीसगढ़ के संगीत परिवार के लिये गौरव की बात है कि अखिल भारतीय गांधर्व महाविद्याल मंडल मुंबई के प्रबंध परिषद मैं छत्तीसगढ़ से गनेश बरेठ प्रतिनीधी चुने गये है।