जुआ रेड : तालाबपार खरसिया में जुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार, फड से ₹5,250 जप्त

Gambling Raid: 05 gamblers arrested while gambling in Talabpar Kharsia, ₹5,250 seized from the gambling den

रायगढ़, 04 जून । कल रात्रि गस्त दौरान (04 जून के 01.20 बजे) चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय कुमार नाग के नेतृत्व में चौकी खरसिया पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम मटखनवा तालाबपार खरसिया में सार्वजनिक स्थान में तासपत्ती से से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआडियान 1. अजीत जायसवाल पिता संतोष जायसवाल उम्र 24 साल साकिन तुरीभंठा खरसिया 2. दानिश खान पिता अनवर खान उम्र 23 साल साकिन गंजपीछे खरसिया 3. राहुल राठौर पिता स्व विजय राठौर उम्र 28 वर्ष सापुरानी बस्ती खरसिया 4.जय सारथी पिता राजेश सारथी उम्र 30 वर्ष सा0 हमालपारा नया मोहल्ला खरसिया 5. गुलशन साहु पिता राजेन्द्र साहु उम्र 33 वर्ष सा0 गंजपीछे खरसिया चौकी खरसिया जिला रायगढ़ को पकड़ा गया है जिनके पास व फड से जुमला नगदी रकम 5250 रूपये, 52 पत्ती तास, एक प्लास्टिक को जप्त किया गया है ।

जुआरियों पर पुलिस चौकी खरसिया में धारा- 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है । जुआ रेड में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक संजय कुमार नाग, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्री, आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहन यादव, डमरूधर पटेल, साविल चंद्रा और आरक्षक सोमनाथ पटेल शामिल थे ।