रायपुर, ब‍िलासपुर व सक्ती तक के जुआरी बैठे थे, पहुंच गई पुलिस, 7 कारें, 22 मोबाइल व लाखों का कैश जब्त

Gamblers from Raipur, Bilaspur and Sakti were sitting there, police reached there, 7 cars, 22 mobiles and cash worth lakhs were confiscated

बिलासपुर,21 जुलाई: पुलिस ने कोटा के कोरी डेम के पास बड़े पैमाने पर चल रहे जुए के खेल का पर्दाफाश किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां फड़ लगाकर लोग लाखों रुपयों का जुआ खेल रहे हैं. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए SDOP कोटा नूपुर उपाध्याय को थाना प्रभारी कोटा के साथ पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया.

वहां आसपास के ही नहीं, रायपुर, बिलासपुर और सक्ती तक के रसूखदार जुआरी भी जुआ खेलते पकड़े गए हैं. यही नहीं, उनमें से एक बिलासपुर नगर‍ निगम का पार्षद है तो एक तखतपुर जनपद पंचायत का सदस्य भी है.

बता दें कि जैसे ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर देखा, चार फड़ पर जुआ चल रहा था. पुलिस को देखकर जुआरी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद, पुलिस ने सिंचाई विभाग की बिल्डिंग के बाउंड्री में लाकर जीरो एफआईआर दर्ज की.

मौके पर जुआ खेल रहे 22 जुआरी पकड़े गए. सभी फड़ों की तलाशी लेने पर जुआरियों से कुल 3 लाख 49,215 रुपये बरामद हुए. इसके साथ ही 7 कार और 22 मोबाइल जब्त किए गए हैं.

ये हैं पकड़े गए जुआरी

  1. सुनील यादव, चांटीडीह बिलासपुर
  2. श्याम मूर्ति, चांटीडीह बिलासपुर
  3. अमित सिंह, लक्ष्मीनगर रायपुर
  4. राजेश साहू, गोंडपारा बिलासपुर
  5. दिनेश सिंह, बंधवापारा बिलासपुर
  6. संजीव साहू, तखतपुर
  7. महेश कुमार गबेल, चांटीडीह बिलासपुर
  8. हरिओम साहू, खमतराई बिलासपुर
  9. चंद्रप्रकाश मरावी, नगोई तखतपुर
  10. दीपक सोनी, अशोक विहार फेज-2 बिलासपुर
  11. अमित पहाड़ी, सकरी बिलासपुर
  12. अमित भारते (पार्षद नगर निगम) सकरी बिलासपुर
  13. दीपक साहू, गोदैया रतनपुर
  14. संदीप मिश्रा, नील पैलेस बिलासपुर
  15. शिवेंद्र कौशिक (तखतपुर जनपद सदस्य) नगोई तखतपुर
  16. राकेश सिंह, दयालबन्द बिलासपुर
  17. सूरज वस्त्रकार, अमेरी बिलासपुर
  18. संजय ध्रुव, जबड़ापारा बिलासपुर
  19. श्रीकान्त तिवारी, मंगला बिलासपुर
  20. अकबर ख़ान, दयालबंद बिलासपुर
  21. जितेश मोर, मालखरोदा सक्ती
  22. अर्पित सहगल, नारियल कोठी बिलासपुर

जनपद सदस्य और पार्षद की भी गिरफ्तारी

इस छापेमारी में तखतपुर जनपद सदस्य शिवेंद्र कौशिक और सकरी नगर निगम पार्षद अमित भारते की भी गिरफ्तारी की गई है.

जुआरियों को भाता है कोटा का कोरी डेम

कोटा का कोरी डेम प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है और यह क्षेत्रीय पर्यटन का केंद्र भी है. हालांकि, हाल के दिनों में यहां अवैध गतिविधियों की शिकायतें बढ़ी हैं. पुलिस ने इन गतिविधियों पर नजर रखते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.