बिलासपुर/दसवीं इंग्लिश लैंग्वेज की निशुल्क आनलाइन क्लास में किया स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान सरस्वती शिक्षा संस्थान के प्रचार प्रमुख संस्कार श्रीवास्तव के मन में आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली बच्चों को कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में गणित और इंग्लिश विषय में मेरिट अंक लाने के लिए अपना योगदान करने की इच्छा जागी। उन्होंने 4 फरवरी रविवार की शाम ऑनलाइन गूगल के माध्यम से प्रदेश भर के जरूरतमंद जिज्ञासु छात्र छात्रों की क्लास ली। बच्चे बड़े उत्साह के साथ इस आभासी माध्यम से इस क्लास में जुड़े और उनके सवालों का समाधान होने पर राहत महसूस की।
वे इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स ट्रेनिंग और मोटीवेटर भी रहे हैं। इसके पहले वह ऑफलाइन होकर अपने घर में स्थानीय स्तर पर बच्चों की समस्या का निदान किया करते थे लेकिन इस बार उन्होंने आईटी तकनीकी का सहारा लेते हुए प्रदेश भर के बच्चों को ऑनलाइन गूगल लिंक भेज कर क्लास के लिए आमंत्रित किया। बच्चों पेरेंट्स ने इस पहल का स्वागत करते हुए सवाल पूछे। क्वेश्चन पेपर के फॉर्मेट ग्रामर रीडिंग कंप्रीहेंशन राइटिंग आदि क्षेत्र से संबंधित सवाल थे। श्री श्रीवास्तव ने कक्षा दसवीं के कोर्स के मुताबिक संपूर्ण ग्रामर पोर्शन लेटर एप्लीकेशन पैराग्राफ नोटिस सीन अनसीन पैसेज राइटिंग को कम से कम समय में अधिकाधिक गुणवत्ता कुशलता समझ के साथ बनाने के सूत्र दिए। प्रश्नपत्र में आने वाली सामग्री को ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शन की योजना की पहली क्लास काफी सफल रही। एक शिक्षक होने के नाते श्री संस्कार ने काफी संतोष महसूस किया।
बता दें कि उनके द्वारा पढ़ाए गए बहुत से बच्चों ने लाभ उठाया है। इसलिए पेरेंट्स और बच्चों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। इंग्लिश टीचर ट्रेनर मोटीवेटर श्री संस्कार पिछले अनेक वर्षों से हर साल परीक्षा के समय व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क आनलाइन आफलाइन गाइडेंस देते आ रहे हैं। एक शिक्षक होने के नाते इस मनोभाव के साथ जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क अध्यापन करते हुए सहायता करने के लिए प्रेरित हुए हैं। उनका कहना है कि यह तो अभी पहली क्लास है। रिस्पांस को देखते हुए आगे भी छुट्टी के दिनों में इसी तरह की ऑनलाइन क्लासेस लेंगे। जिसकी जानकारी समय-समय पर दी जाएगी पढ़ाई के इच्छुक छात्रों को संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है।
बच्चे ही इसके लिए 98935 98836 पर अपना नाम पूरा पता व्हाट्सएप संदेश भेज कर निशुल्क मार्गदर्शन का लाभ उठा सकते हैं।