कोरबा में तेज बरसात का कहर: दिपका से कुचेना ईमलीछापर कोरबा को जोड़ने वाली रोड़ बह गई…

Fuertes lluvias causan estragos en Korba: La carretera que conecta Dipka con Kuchena Imlichhapar Korba fue arrasada…

कोरबा, 25 जुलाई 2025। कोरबा उपनगरीय क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बरसात के कारण दिपका से कुचेना ईमलीछापर कोरबा को जोड़ने वाली रोड़ बह गई है। यह रोड़ एनटीपीसी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित है, जहां वर्तमान में रेलवे की नई गेवरा रोड – पेन्ड्रा लाईन बिछाई जा रही है।

रोड़ के किनारे खुदाई के कारण गड्ढे हो गए थे, जिससे पानी के तेज बहाव ने रोड़ को धीरे-धीरे काटते हुए बहा ले गई। अब इस रास्ते पर चार पहिया व उससे बड़ी गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुचेना के तरफ से आने वाले बरसात के पानी के रास्ते में एनटीपीसी के राखड को डाल दिया गया है, जिससे बरसात के पानी निकासी का रास्ता बदल गया है और सारा पानी इसी रोड़ पर आ रहा है।