क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी, एक ने सवा करोड़ तो दूसरे ने 58 लाख गंवाए

Fraud in the name of investment in cryptocurrency and stock market, one lost 1.25 crores and the other lost 58 lakhs

दुर्ग, 30 मई । साइबर ठगी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी लोग आसानी से ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही दो मामले भिलाई में सामने आए हैं, जहां क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर एक को सवा करोड़ रुपए तो दूसरे को 58 लाख रुपए का चूना लगा है.

जानकारी के अनुसार, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में आई डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. लिपि चक्रवर्ती क्रिप्टोकरंसी में निवेश के नाम पर 58 लाख रुपए गंवा दिए. वहीं बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रलेश शान्ति बसु से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी हो गई.

दोनों से ठगी का एक ही तरीका अपनाया गया था, जिसमें लिंक भेज कर एप डाउनलोड कराया था, जिसके बाद खून-पसीने के कमाई को निकाल लिया. ठगी का अहसास होने के बाद बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी सूर्य विहार निवासी प्रलेश शान्ति बसु ने सुपेला थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं हॉस्पिटल सेक्टर निवासी डॉ. लिपि चक्रवर्ती ने भिलाई नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.