2nd शटलकॉक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में बिहार के चार खिलाड़ीयों ने जीता ट्रॉफी

Four players from Bihar won the trophy in the 2nd Shuttlecock National Championship 2024

पटना/ 23 अक्टूबर 2024 (इंडिया टुडे लाइव) दिनांक 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलने वाले मध्यप्रदेश के भोपाल एलएनसीटी युनिवर्सिटी में सेंकेड नेशनल शटलकॉक चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन हुआ। जहां एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) में शामिल शटलकॉक गेम में बिहार समेत राज्य भर से खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया।

बिहार से दो महिला खिलाड़ी ओम केशव कीर्ति और आरवी के साथ तीन पुरुष खिलाड़ी जिस में भोला कुमार थापा, अंकित कुमार, अदनान साव गए थे। इस दौरान बिहार के तीन खिलाड़ीयों ने सेंकेड शटलकॉक नेशनल चैंपियनशिप 2024 के फर्स्ट रनअप बिहार से अंकित कुमार, अदनान साव और आरवी को सेंकेड आने पर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है वहीं ओम केशव कीर्ति को रजत पदक प्राप्त किया ,