मृतकों के परिवार से मिले पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बंधाया ढ़ाढस

Former Revenue Minister Jaisingh Agarwal met the families of the deceased and consoled them

कोरबा, 20 फरवरी : पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ गंगा स्नान के लिए यात्रा के दौरान दुर्घटना में अंतिम सांस लेने वाले कलमीडुग्गु दर्री, निवासी मृतक पिता पुत्र गंगा दास वर्मा और दीपक वर्मा के परिजन मंगल बाई वर्मा, नीरा बाई वर्मा, बिटटु दास, मृतक पिता – पुत्र संतोष सोनी, सौरभ सोनी के परिजन रमा देवी सोनी और सचिन सोनी, मृतक सीता राजपूत की पत्नि महारानी देवी से मिलकर ढांढस  बंधाया ।


मृतक राजू साहू की पत्नि श्रीमती लक्ष्मी देवी ने उनके निवास पर पहुंचे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से लक्ष्मी देवी ने निवेदन किया कि उनके पति एक मात्र परिवार के सहारा थे उनके जाने के बाद परिवार के गुजर बसर में बहुत मुश्किल सामना करना पडे़गा । मृतक की पत्नि लक्ष्मी देवी द्वारा कोई भी रोजगार उपलब्ध कराये जाने की मांग पर पूर्व मंत्री द्वारा कहा गया कि इस दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे एवं आपके दुख में बराबर के सहभागी रहने की बात कही ।  

इसके अतिरिक्त प्रगति नगर निवासी मृतक सोमनाथ यादव के पिता थानसिंह यादव एवं माता गुलापबाई यादव एवं अग्रज भागवत यादव सी मिलकर ढाढस बधाया.

इस भावनात्मक मुलाकात के दौरान पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमति रेखा त्रिपाठी, पार्षद मुकेश राठौर, सुखसागर निर्मलकर, नारायण कुर्रे, मनक राम साहू, अविनाश बंजारे दर्री क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता इक़बाल कुरैशी, भैया लाल यादव, संगीता श्रीवास, सुजीत जायसवाल, सचिन श्रीवास्तव, विकास अग्रवाल एवं  वार्ड पार्षद राधा महंत उपस्थित रही ।