प्रतिक्षा बस स्टैंड के मुख्य गेट सामने 132 केवी सब स्टेशन का निर्माण पूर्व नगर निगम एल्डरमैन नीरज शर्मा ने आपत्ति जताते जांच और कार्यवाही की मांग…

Former Municipal Corporation Alderman Neeraj Sharma raised objection over the construction of 132 KV substation in front of the main gate of the waiting bus stand and demanded investigation and action...

कोरबा/दर्री मैं लाखों-करोड़ों रुपए से बने प्रतिक्षा बस स्टैंड आम जनता और जनप्रतिनिधियों के विरोध के बावजूद यहां 132 केवी सब स्टेशन का निर्माण प्रतिक्षा बस स्टेंड के मुख्य द्वार के सामने करा दिया गया। जनप्रतिनिधि नीरज शर्मा पूर्व नगर निगम एल्डरमैन का कहना है कि बस स्टैंड चालू किसी कारणवश नहीं हो सका लेकिन लाखों करोड़ों से बने हुए भवन का उपयोग  धार्मिक,सांस्कृतिक खेलकूद की कार्यक्रम के लिए यह प्रतीक्षा बस स्टैंड का उपयोग किया जा रहा था

प्रतिक्षा बस स्टैंड जिले के लिए सभी दिशाओं में यात्री बस का सुचारू रूप से परिचालन हो इसके उद्देश्य से उस समय तत्कालीन महापौर लखन लाल देवांगन द्वारा उपनगरीय क्षेत्र दर्री में सर्व सुविधा युक्त बस स्टेंड का निर्माण किए जाने हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से पत्राचार कर मांग रखी थी।
जिसके पश्चात सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर में बस स्टेंड का निर्माण किया गया था।


मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसका लोकार्पण भी किया कुछ कारण बस यहां पास यात्रियों का आना-जाना नहीं हो सका इस जगह पर बस आना भी बंद हो गया जिस कारण से इसका उपयोग धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल खुद के लिए किया जाने लगा।
वही सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर में 132 केवी सब स्टेशन निर्माण की मांग को देखते हुए इस इलाके में इसकी स्वीकृति मिल गई ।
जहां तय स्थान पर सब स्टेशन का निर्माण किया जाना था वहा न कराकर आम जनता और जनप्रतिनिधियों के विरोध के बावजूद सब स्टेशन का निर्माण प्रतिक्षा बस स्टेंड के मुख्य द्वार के सामने करा दिया गया।जिसमे पूरी लापरवाही निर्माण एजेंसी और सहायक अभियंता की बताई जा रही है
इनके द्वारा सब स्टेशन का निर्माण जानबूझ कर तय स्थान से दूसरे स्थान पर कराया गया।वही इस सब स्टेशन के निर्माण से धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले समिति और स्थानीय नागरिकों में जमकर आक्रोश है।
जिसको लेकर पूर्व दर्री मंडल अध्यक्ष व पूर्व नगर निगम एल्डरमैन नीरज शर्मा ने आपत्ति जताते हुए दर्री थाना में लिखित आवेदन देकर 132 केवी सब स्टेशन निर्माण जांच और कार्यवाही की मांग की है।