पूर्व सांसद डॉक्टर बंसीलाल महतो की मनाई गई जयंती, कोसाबाड़ी मंडल में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

Former MP Dr Bansilal Mahto's birth anniversary was celebrated, tree plantation program was held in Kosabadi Mandal

कोरबा/भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे, सुविख्यात चिकित्सक, कोरबा जिले के प्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष, कोरबा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो जी की जयंती आज कोरबा जिले में विभिन्न स्थानों पर मनाई गई । इसी तारतम्य में कोरबा जिले के कोसाबाड़ी मंडल अंतर्गत पोड़ी बहार मुक्तिधाम में भाजपा जिला एवं मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्ष रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  उपरोक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में अमरूद, कटहल, नीम, आम, आवला, सहित कई फलदार एवं उपयोगी वृक्षों के पौधे रोपित किए गए।

उपरोक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री संदीप सहगल, जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, मीडिया सह प्रभारी पवन सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, मंडल महामंत्री दिनेश वैष्णव, उपाध्यक्ष राजेश राठौर, पूनीराम साहू सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।