कोरबा/ दर्री पूर्व पार्षद सुनील आर पटेल ने अपने पंद्रह साल की पार्षद पद के रहते हुए अपना उपलब्धि को गिराए अपनी सफलता दोहराने के इरादे से वार्ड क्रमांक 50 महिला सीट आरक्षित होने के कारण इस बार अपनी पत्नी सीता सुनील पटेल को निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर अब मैदान में उतर गये हैं। वार्ड के लोगों का कहना है पूर्व पार्षद सुनील आर.के. पटेल ने विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी है।सुनील आर.के. पटेल ने पार्षद बनने के बाद अपने अधिकतर वादों को पूरा किया है। सीता सुनील पटेल प्रत्याशी जनसमर्थन जुटाने में पूरी ताकत लगा रही हैं। सीता सुनील पटेल ने कहा कि उनका लक्ष्य वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करना और विकास कार्यों,स्थानीय मुद्दों को उठाने और समाधान दिलाने में उनकी भूमिका हमेशा सक्रिय रहेगा
इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले 11 तारीख को चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड छाप पर बटन दबाकर अपना अमूल्य मत व आशीर्वाद देकरभारी बहुमत से विजयी बनायें ,
उन्हें वार्डवासियों का सकारात्मक समर्थन मिल रहा है।
महिला,पुरुष, युवक,समर्थन ने सीता सुनील पटेल के दावेदारी को और मजबूत कर दिया है,
उपलब्धियां
* वचन पत्र *