विकास कार्य को लेकर पूर्व कांग्रेस पार्षद ने महापौर को सौंपा ज्ञापन,

Former Congress councilor submitted a memorandum to the mayor regarding development work,

कोरबा/ पूर्व कांग्रेस पार्षद एंव जोन प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दर्री,  वीरसाय धनवार ने विभिन्न विकास कार्य करवाने व समस्याओं को लेकर महापौर से मुलाकात कर वार्ड में विकास कार्य कराने के लिए ज्ञापन सौंपा वीरसाय धनवार ने कहा कि वार्ड में  विकास कार्य करने नगर पालिक निगम महापौर को चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है  दर्री जोन के वार्ड क्र. 43 के कलमीडुग्गू बस्ती में जर्जर हो चुके सामुदायिक भवन का जिर्णोधर अथवा नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाए,वार्ड क्र. 43 के धनवार पारा बस्ती में सार्वजनिक घाट का निर्माण कराया जाए,वार्ड क्र. 45 के डांडपारा बस्ती के रिर्टन केनाल में सार्वजनिक घाट का निर्माण कराया जाए,वार्ड क्र. 44 के केटू विहार कॉलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण एंव जनता यूनियन परिसर के अंदर फेवर ब्लॉक पत्थर एंव कांक्रीट कार्य कराया जाए।