मजदूर दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाया बोरे बासी, लोकसभा प्रत्याशी डॉ मेनका सिंह भी रही मौजूद

Former Chief Minister Bhupesh Baghel ate stale food on Labor Day, Lok Sabha candidate Dr. Maneka Singh was also present

रायगढ़,01 मई 2024। मजदूर दिवस पर पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने बोरे बासी का निमंत्रण दिया, जिनका आग्रह स्वीकार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के घर पहुंचे, इस दौरान विधायक लालजीत सिंह राठिया, उत्तरी गनपत जांगड़े, उमेश पटेल, विद्यावती सिदार, महापौर जानकी काटजू और पार्षदों के साथ पूर्व सीएम बघेल ने बोरेबासी भोजन का आनंद। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी डॉ मेनका सिंह भी उपस्थित रही और चुनावी मुद्दा पर चर्चा की गई।